भीलवाड़ा : खाना खाने के लिए छांव ढूंढना मजदूरों के लिए बना जानलेवा, खदान ढहने से तीन की मौत

By: Ankur Tue, 09 Mar 2021 8:50:00

भीलवाड़ा : खाना खाने के लिए छांव ढूंढना मजदूरों के लिए बना जानलेवा, खदान ढहने से तीन की मौत

जिले के बिजाैलियां क्षेत्र के भूती-उदयपुरिया में एक हादसे की वजह से मंगलवार को तीन मजदूर की मौत हो गई जिसमें मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ। यहां मजदूर खाना खाने के लिए छांव ढूंढ रहे थे तभी खदान ढह गई जिसमें चार लोग दब गए। माैके पर इकट्ठा हुए लाेगाें ने चारों मजदूराें को मलबे से निकाला। इनमें से तीन की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुवालाल (28) पुत्र श्रवण गुर्जर, शिवराज ( 30) पुत्र निंबाराम मीणा और रमेश (25) पुत्र रामचंद्र मीणा के रूप में हुई है। घायल की पहचान दुर्गालाल (19) पुत्र फोरू मीणा के रूप में की गई। घटना के बाद मजदूराें के परिजनों ने एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। शाम तक भी पुलिस को शव नहीं उठाने दिए गए।

घटना भगवानपुरा क्षेत्र के भूती में स्थित एक खदान की है। यहां पत्थर झड़ाई का काम चल रहा था। इस दौरान चार मजदूर खाना खाने के लिए खदान के एक हिस्से में छाया में खड़े ट्रैक्टर के पास बैठे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे खदान के ऊपरी हिस्से से मलबा और बड़े पत्थर खिसकते हुए नीचे गिर गए। इस मलबे के नीचे चारों मजदूर दब गए। धमाके की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मांडलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठाैड़, बिजाैलियां एसडीएम महेश चंद्र मान, तहसीलदार शैतानसिंह आदि मौके पर पहुंच गए।

हादसे की खबर सुनकर मौके पर काफी लाेग इकट्ठा हो गए। मृतकाें के परिजन भी पहुंच गए। मृतकाें के शवाें काे बिजाैलियां अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इन लोगाें ने मृतकाें के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए शव नहीं ले जाने दिए। इन लोगों ने मुआवजा नहीं मिलने तक शवों को नहीं उठाने देने व पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। शाम करीब 7 बजे तक भी एसडीएम और डीएसपी दोनों पक्षों से समझाइश और वार्ता करते रहे।

ये भी पढ़े :

# टोंक : महिला और उसकी बेटी से ऐसी बर्बरता, पहले की चार दिन तक ज्यादती फिर मारपीट

# भीलवाड़ा : कार चालक का अचानक ब्रेक लगाना हुआ जानलेवा, पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

# टोंक : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 102 किलो डोडा पोस्त से साथ एक गिरफ्तार

# हनुमानगढ़ : घर के कुंड में महिला का शव मिलने के 12 दिन बाद बेटे ने दर्ज कराया थाने में मामला

# नागौर : पुलिस ने किया सरसों की आड़ में हो रही अफीम की खेती का खुलासा, मिले 8 हजार पौधे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com